Last Updated on May 1, 2020 by Swati Brijwasi

हलेना/भरतपुर (विष्णु मित्तल) वैर थानान्तर्गत गांव खरबैरा में जहरीली हथकड शराब के सेवन के बाद दो जनों की मौत हो जाने के बाद पुलिस व प्रशसन हरकत में आया है
गांव खरबैरा पहुंच कर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने हथकड देशी जहरीली शराब से मरे दो जनों के परिवारों से घटना की जांनकारी ली।
पुलिस को गांव खरबैरा के लोगों ने बताया कि गांव खरबैरा व उसके आसपास हथकड देशी जहरीली शराब के बेचे जाने की शिकायत पूर्ब में प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्रवाही अबैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाही नही की गई।
जब जहरीली शराब ने दो जनो को लील लिया उसके बाद प्रशासन हरकत में आया है
दो जनो की जहरीली शराब के सेवन से मौत होना व जहरीली शराब बेचा जाना आम चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस की ओर से ग्रामीणों के आधार पर अबैध रूप से हथकड जहरीली शराब बेचे जाने वाले ब्यक्ति को चिन्हित कर लिया है
पुलिस की ओर से अबैध रूप से शराब बेचने
को पकडने के लिये दबिश जारी है