Last Updated on April 30, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: डीग में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।

डीग -(30 अप्रैल) कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए देश व्यापी लाक डाउन के चलते मनुष्य तो बोल कर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों की दशा बहुत ही सोचनीय है प्रिय सखी संगठन के द्वारा कस्बे में एसडीएम सुमन देवी के नेतृत्व शुरू की गई।
परिंडा बांधने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए संगठन के सदस्य अनिल बंसल ने राजा मानसिंह समाधि स्थल पर,तथा अंकिता जैन अनिल जैन ज्योति बंसल शशि गोयल ने लाल दास मंदिर, मुक्ति धाम ,मसानी मोहल्ला ओर अपने अपने घरों पर परिंडे बांधकर बेजुबान जीवो के लिए तपती गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था की ओर साथ ही अास पास के लोगों को इन परिंडो में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी सौंपी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट