Last Updated on April 30, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: मास्क ना पहनने ओर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने पर 47 जनों से वसूला 4700 रूपए जुर्माना

डीग (30 अप्रैल) विश्व व्यापी कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने देश भर में लाक डाउन कर लोगो को मास्क पहने और सोशल डिसटेसिग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद लोग सरकार के निर्देशों का उल्लघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
गुरुवार को डीग कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव प्रदीप कुमार ने व्यापारियों और किसानों द्वारा मास्क नहीं पहने ओर सोशल डिसटेसिग का उल्लघंन करने पर 47 जनों से 4700 रूपए की राशि वसूल करते हुए सभी को आगे से मास्क पहनने ओर सोशल डिसटेनसिग का पालन करने के लिए पाबंद किया ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट