Last Updated on April 29, 2020 by Swati Brijwasi
गृह रक्षा एवं कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने क्षेत्र का दौरा कर श्रमिकों एवं जरूरतमंदों की स्थिति का लिया जायजा

भरतपुर, 29 अप्रेल। गृह रक्षा एवं कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हुए लाॅकडाउन के कारण बेसहारा, जरूरतमंदों, श्रमिकों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा विधानसभा क्षेत्र वैर के जरूरतमंदों को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु बुधवार को नगरपालिका वैर एवं ग्राम पंचायत बझेरा कला, जीवद, चक धरसोनी, खेड़ली गुर्जर, गोविंद पुरा, हलैना, पाली, जहाँनपुर, नैवाडा, भूतोली, सरसेना, आदि ग्राम पंचायतों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया एवं संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी ली तथा सोशल डिस्टेसिंग कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूर्णतः संवेदनशील होकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, भामाशाहों, सामाजिक संगठनों सहित उन्होंने भी विधायक कोष से राशि देकर क्षेत्र के जरूरतमंदों को भोजन वितरण एवं राशन सामग्री की किटों का वितरण किया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
उन्होंने कहा कि उनके यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएचसी वैर में निरीक्षण कर मेडिकल स्टाफ की बैठक लेकर चिकित्सा सुविधाओं को सुदृण करने के निर्देश दिये।