Bharatpur News: प्रधान डिम्पल बच्चू ने 200 जरूरतमंद परिवारों राशन किट कराई उपलब्ध

Rate this post

Last Updated on April 29, 2020 by Swati Brijwasi

Bharatpur News: Pradhan Dimple Bachhu provided ration kits to 200 needy families
Bharatpur News: प्रधान डिम्पल बच्चु ने 200 जरूरतमंद परिवारों राशन किट कराई उपलब्ध

हलेना (भरतपुर) लोक डाउन में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए,प्रधान डिंपल बच्चू फौजदार व प्रधान गोविंद चौधरी ने,पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी को 200 राशन किट उपलब्ध कराई। प्रत्येक ग्राम पंचायत के 5-5 जरूरतमंदों परिवारों को वितरण करने के लिए किटे दी गई है।

नदबई की पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतें हैं।इससे पहले भी प्रधान डिंपल बच्चू सिंह फौजदार ने एक लाख रूपए की राशि का चेक प्रधानमंत्री कोविड-19 सहायता कोष में दिया था।उसके बाद नदबई सीएचसी के लिए भी 30 हजार रुपए का चेक नदबई सीएचसी प्रभारी को सैनिटाइजर व मास्क खरीदने को दे चुके हैं।साथ ही प्रधान फौजदार ने विकास अधिकारी और पंचायती राज कर्मचारियों से,ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की जानकारी लेते हुए,हरसंभव संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विकास अधिकारी नरेश कुमार शर्मा,लेखा अधिकारी दीन दयाल गोयल,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।