Deeg News: दो जने अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, हाथकड शराब से भरी एक दर्जन बोतले ओर 48 पव्वे देशी शराब बरामद

Rate this post

Last Updated on April 28, 2020 by Swati Brijwasi

Deeg News: दो जने अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, हाथकड शराब से भरी एक दर्जन बोतले ओर 48 पव्वे देशी शराब बरामद

Deeg News: दो जने अवैध शराब बेचते गिरफ्तार, हाथकड शराब से भरी एक दर्जन बोतले ओर 48 पव्वे देशी शराब बरामद

डीग -(28 अप्रैल) आबकारी दल दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो जनों को अवैध रूप से अवैध हथकढ़ शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथकढ़ शराब से भरी एक दर्जन बोतले ओर 48 पव्वे देशी शराब बरामद की है ।

वाइट आबकारी सीआई धर्मेन्द्र शर्मा आबकारी वृत्त डीग


आबकारी सी आई धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आबकारी दल ने डीग थानांतर्गत गांव बहताना में दबिश देकर ब्रजेश सिंह निवासी बहताना को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 बोतल हथकढ़ ओर 48 पव्वे देशी शराब बरामद की है।

इसके अलावा आबकारी दल ने डीग कस्बे के जमुडा मोहल्ला में दबिश देकर बहादुर पुत्र रतन सिंह जाटव को अबैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर उसके पास से 7 बोतल हथकढ़ शराब जप्त की है। गौर तलब है कि लाक डाउन के चलते ठेके बन्द होने के कारण समूचे उपखंड में बड़े पैमाने पर हथकढ़ शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है।