Rajasthan Lockdwon: लुपिन ने पुलिस को कराए छाता उपलब्ध |

Rate this post

Last Updated on April 25, 2020 by Swati Brijwasi

Rajasthan Lockdwon: लुपिन ने पुलिस को कराए छाता उपलब्ध |

Rajasthan Lockdwon: Lupine provided umbrella to police
Rajasthan Lockdwon: लुपिन ने पुलिस को कराए छाता उपलब्ध |


हलैना/भरतपुर (विष्णु मित्तल) लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने भुसावर सर्किल के समस्त थाना एवं पुलिस चौकी सहित अस्थाई जांच केन्द्रों पर कोविड-19 महामारी एवं लाॅकडाउन को मददेनजर रख छाया व्यवस्था को अस्थाई छाया स्थल तैयार कर छाता उपलब्ध कराए,जिसकी पुलिस प्रशासन तथा कस्वा के गणमान्य व्यक्तियों ने लुपिन परिवार की सराहना की।

वैर में छाया स्थल का शुभारम्भ राजस्व विभाग के सेवानिवृत राजस्व अधिकारी गोपालराम पाठक व थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने भुसावर में थाना प्रभारी राजेश खटाना ने,हलैना में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने किया। लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस से मानव जीवन सुरक्षा तथा लाॅकडाउन में गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव एवं जिला कलक्टर नथमल डिडेल के आदेशानुसार लुपिन एवं भामाशाहों के सहयोग से वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में लगभग 850 जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री,2 हजार मास्क, 500 सेनेटाइजर,500 ग्लव्स,छाता बांटे गए।

उन्होने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भुसावर तथा वैर,भुसावर,हलैना थाना सहित खेरलीमोड व निठार पुलिस चैकी पर कार्यरत पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर,मास्क,ग्लव्स,छाता उपलब्ध कराए और भुसावर,हलैना,वैर पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।

लुपिन के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर शिवसिंह धाकड ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 तथा धौलपुर मेघा हाइवे-45 पर लाॅकडाउन को मददेनजर रख थाना वैर,हलैना व भुसावर सहित खेरलीमोड चैकी परिसर सहित अन्य स्थान पर बनाए गए अस्थाई जांच केन्द्रों पर छाया व्यवस्था कराने के निर्देश दिए,कस्वा वैर थाना व बयाना-वैर थाना सीमा के गांव समराया के पास बने अस्थाई जांच केन्द्र पर छाया स्थल तैयार कराए।

सेवानिवृत राजस्व अधिकारी गोपालराम पाठक ने कहा कि लुपिन संस्थान के अधिशासी निदेशक कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा तथा लाॅकडाउन में प्रशासन,पुलिस, चिकित्साकर्मी, पत्रकार सहित आमजन के मददगार सावित हो रहे है,जिन्होने वैर विधानसभा क्षेत्र में सेनेटाइजर, मास्क, ग्लव्स,राशन सामग्री, छाता आदि उपलब्ध कराए, जिसकी आमजन सहित पुलिस प्रशासन सराहना कर रहा है।

वैर के थाना प्रभारी हरलाल मीणा ,भुसावर के थाना प्रभारी राजेश खटाना एवं हलैना थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि लुपिन के कोविड-19 महामारी से पुलिसकर्मियों के बचाव को सेनेटाइजर,मास्क,ग्लव्स,छाता आदि उपलब्ध कराए और पुलिस का सम्मान किया। इस अवसर पर विष्णु मित्तल,व्यापार महासभा के प्रदेश सचिव विनोद गुप्ता व जिला प्रचार मंत्री संजय मित्तल, शिवशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।