Last Updated on April 25, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: लूपिन ने चौकियों पर तेज धूप में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए छाते

डीग -(25 अप्रैल) डीग यहां लूपिन फाउंडेशन द्वारा अधिशाषी निदेशक सीता राम गुप्ता के निर्देश डीग क्षेत्र की 7 पुलिस चौकीयो पर ड्यूटी करने वाले कोरोंना योद्धा पुलिस कर्मियों के लिए तेज धूप से बचाव के लिए 14 छाता उपलब्ध करवाए है।
संस्था के ब्लाक समन्वयक सुरेश गुप्ता द्वारा शनिवार को डीग क्षेत्र में बेढम की प्याऊ , खोह , मांढेरा , कोरेर, कासोट,बहज,ओर,पूछरी पुलिस चौकीयो पर कोराना कर्मवीर योद्धा पुलिसकर्मियों को जो की धूप में खड़े होकर अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहे थे उनकी इस समस्या को देखते हुए छाया की व्यवस्था के लिए 14 छाता उपलब्ध करवाए गए साथ में सभी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर भी दिए गए ।
इसके अलावा लूपिन द्धारा डीग तहसील के ग्राम कासोट में कर्फ्यू लगने के दौरान एसडीएम सुमन देवी, ओर पुलिस स्टाफ को तीस सैनिटाइजर उपलब्ध कराए ।
लूपिन के इस कार्य की प्रबुद्ध जनो,पुलिस एवम् प्रशासन द्वारा सराहना को गई।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट