Last Updated on April 24, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur news: कोरोना की जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियो को सम्मानित किया

भरतपुर,(24 अप्रैल ) आदर्श विद्यामंदिर कोड़ीयान मोहल्ला में आज स्थानीय निवासियों ने शहर की सुरक्षा मे लगे घुड़सवार सुरक्षाकर्मियों का गर्मी से बचाव हेतु सूती तौलिया और पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही अपने वार्ड न 20 के लिए समर्पित लोकप्रिय पार्षद जिन्होंने वार्ड के गरीब असहाय लोगो के लिए खाद्य सामग्री और सम्पूर्ण वार्ड की सफाई और कई बार वार्ड सेनेटाइज कराया ऐसी पार्षद शिवानी दायमा का सम्मान पानी की बोतल ,शॉल और सूती तौलिया से रिटायर डी एस पी अमृतलाल भारद्वाज के नेतृत्व में किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रताप शाखा द्वारा के मंडल कार्यवाह सुरेश दवाई वाले,मुख्य शिक्षक हरि खण्डेलवाल ,गौरव चाहर,प्रताप जी भारद्वाज,सुनील सोनी,राकेश जैन,जीतेन्द्र अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, अशोक कुक्कू ,फूल चंद नाजिर,सौरभ राजपूत, केशव प्रभात विद्यार्थी शाखा,तपन कुलश्रेष्ठ श्याम शाखा,महिला मोर्चा की बहन अनिता खण्डेलवाल, आशा गुप्ता,खेमवती मुदगल, नितिका खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।।