Last Updated on April 19, 2020 by Swati Brijwasi
Online classes Test: प्रेम भारती स्कूल में ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन

Online classes Test: डीग (19 अप्रैल) कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्थानीय प्रेम भारती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं सप्ताह भर से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है जिसका प्रथम ऑनलाइन टेस्ट सप्ताह भर के पाठ्यक्रम में से आयोजित किया गया।
प्रत्येक बच्चे को मोबाइल पर ही विषयानुसार लिंक दी गयी जिसके माध्यम से टेस्ट पेपर दिया गया।
टेस्ट वहुविकल्पीय था जिसमे से एक विकल्प पर क्लिक करना था।
टेस्ट पेपर सबमिट होते ही बच्चों को उनके अंक उनके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो गए।इस नए और अनूठे तरीके से आई आई टी और नीट जैसी राष्ट्र स्तरीय परीक्षाएं आयोजित होती है उस तरीके से जिले में पहली बार किसी विद्यालय द्वारा इस प्रकार आयोजित कराई जा रही हैं।
विद्यालय के निदेशक शिवम उपाध्याय ने बताया कि इसी प्रकार कक्षा-12 की गणित,जीवविज्ञान,हिंदी साहित्य तथा कक्षा-10 की अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट