Last Updated on April 18, 2020 by Swati Brijwasi

डीग (18 अप्रैल) डीग में शनिवार को क्रय – विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड डीग द्वारा भरतपुर रोड स्थित चुंगी के पास गौण मंडी शुरू की गई जिसमें किसान अपनी सरसों व गेहूँ की फसल लेकर पहुँचे ।
क्रय – विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड डीग के प्रभारी गोपाल अग्रे. ने बताया कि गौण मंडी में हर दिन चार किसानों का प्रवेश होगा जिसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ही किसानों को प्रवेश की अनुमति है । मंडी प्रभारी अग्रे. ने बताया कि मंडी के प्रथम दिवस किसान अपनी गेहूँ व सरसों की फसल लेकर मंडी पहुँचे जिसमें कुल 40 क्विंटल फसल की आवक हुई ।
प्रथम दिवस सरसों 3935 प्रति क्विंटल और गेहूँ की 1801 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिक्री हुई । मंडी प्रभारी ने जानकारी दी कि लॉक डाउन व सोसियल डिस्टनसिंग के मद्देनजर मंडी में आने वाले किसान व अन्य व्यक्ति के प्रवेश की जानकारी एक रजिस्टर में इंद्राज की गई जिससे सरकार के सभी नियमों की अनुपालना में क्रय – विक्रय का कार्य संपन्न हो सके । किसानों को हैंड सेनेटाइज कर प्रवेश दिया गया और सभी किसान मास्क लगाए हुए थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट