Last Updated on April 18, 2020 by Swati Brijwasi
भरतपुर: कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी: पर्यटन मंत्री

भरतपुर, (18 अप्रैल) पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने जिले में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या 70 हो जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश कोरोना संक्रमित रोगी बयाना कसाईपाडा से मिले हैं। शनिवार को मिले 23 नये संक्रमित रोगी पहले से ही अलग-अलग स्थानों पर क्वारेंटाईन में रखे गये थे, लेकिन अब उनको उपचार के लिए अलग से शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि जब तक जनता सरकार का सहयोग नहीं करेगी तब तक हम इस कोरोना संक्रमण की लड़ाई को मुस्तैदी से नहीं लड़ सकते। इसके लिए उन्होंने आमजन से लाॅकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं गाईडलाइन की पालना करने को कहा है तथा बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर बहुत गम्भीर एवं संवेदनशील है तथा लाॅकडाउन के दौरान आमजन के लिए खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार और भामाशाहों के द्वारा जगह-जगह संक्रमण के बचाव के लिए मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।