Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi
CoronaRealHero: कोरोना वायरस की लड़ाई में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे है समता आंदोलन के करमवीर योद्धा

CoronaRealHero: भरतपुर ( 17 अप्रैल ) टीम समता राजस्थान के आह्वान पर भरतपुर कार्यकारिणी की शाखा रूपवास में समता आंदोलन के करमवीर महती भूमिका का निर्वहन कर रहे है टीम समता के जिला महासचिव वैभव उपमन ने बताया कि समता टीम रूपवास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रूपवास कस्बे के युवा समाजसेवी विष्णु धाकड़ जो कल तक टी .वी रिपेयरिंग के मास्टर के रूप में जाने जाते थे आज देश में फैली कोरोना वायरस बीमारी के कारण हुए लॉक डाउन में घर पर स्वयं ही कपड़े के उत्तम क्वालिटी के मास्क तैयार कर टीम के संभाग अध्यक्ष योगेश शर्मा के निर्देशन में लगभग 800 लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित कर चुके हैं ।
विष्णु धाकड़ रूपवास के युवा समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं जो किसी ना किसी रूप में हर समय जन सेवा के लिए तैयार रहते हैं । वो हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और जन सेवा की इसी भावना के चलते उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपवास के परिसर में सेवार्थ एक बड़ी पानी की टंकी का भी निर्माण करवाया है |

विष्णु धाकड़ समता टीम रूपवास के मुख्य सदस्य हैं जो रूपवास कस्बे में सामाजिक उत्थान और कस्बे के विकास कार्यों को एक नई दिशा प्रदान करने में सहभागी रहती हैं और मोक्ष धाम विकास समिति के सक्रीय सदस्य भी हैं । और अब इस वैश्विक महामारी के समय में घर पर रहकर स्वयं कपड़े के मास्क बनाकर जरूरत मंद लोगों तक निशुल्क वितरित करवा रहे हैं ।
समता आंदोलन युवा प्रकोष्ठ संभाग भरतपुर के संभाग अध्यक्ष योगेश शर्मा व उनकी पूरी टीम संकट की इस घड़ी में देश के साथ खड़ी है व लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के वक्त अधिक से अधिक घर पर रहने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने व सरकारी निर्देशो का पालन कर इस लड़ाई को जीतने में सहयोगी बनने का आह्वान करती है ।
समता टीम के इस संबंध में किए जाने वाले कार्य पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष विधौलिया
समेत समस्त भरतपुर कार्यकारिणी ने सराहना की है ।