Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi
CoronaRealHero: भुसावर में राजस्थान पुलिस दिवस पर 80 पुलिसकर्मियों का सम्मान

हलैना-(भरतपुर) श्री महाराजा सूरजमल उत्थान समिति सरसैना एवं लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से कस्वा भुसावर में राजस्थान पुलिस दिवस मनाया। समिति के संस्थापक सुरेशसिंह फौजदार व शिक्षाविद्व राजवीरसिंह ने पुलिस दिवस पर कोविड-19 महामारी एवं लाॅकडाउन में काम कर रहे भुसावर वृत के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीणा,भुसावर- हलैना थाना 80 पुलिसकर्मियों का सम्मान कर मास्क एवं सुआफी भेंट की और हलैना थाना प्रभारी मनीष शर्मा को श्रीजी अवार्ड से सम्मानित किया।

लुपिन के शिवसिंह धाकड ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के आदेशानुसार पुलिस दिवस से एक दिन पहले भुसावर,हलैना थाना,खेरलीमोड व निठार पुलिस चैकी पर कार्यरत तथा गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के पुलिस व होमगार्ड विभाग के अधिकारियों सहित 75 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हाकिमसिंह गुर्जर,विनोद कुमार,विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।