Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi
CoronaRealHero: बच्चियों द्वारा दान में दी गई जिला कोरोना प्रभावित राहत कोष में गुल्लक की राशि एवं 100 मास्क

भरतपुर , (17 अप्रैल)। जिले की आम जनता ही नहीं, नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा भी जिला कोरोना प्रभावित राहत कोष में सहायता दी जा रही है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नरेश कुमार मालव द्वारा बताया गया है कि ग्राम जघीना तहसील भरतपुर निवासी रामेश्वर चतुर्वेदी उर्फ अन्नू की 03 सुपुत्रियों कुमारी प्रियांशी उम्र 14 साल, कुमारी दिव्यांशी उम्र 10 साल एवं कुमारी हिमांशी उम्र 09 साल द्वारा स्वयं उपस्थित होकर अपनी बचत राशि की गुल्लक जिसमें राशि रू. 1841/- पाये गये एवं अपनी मां के सहयोग से निर्मित 100 मास्क जिला प्रशासन को भेंट किये गये हैं।
जिला प्रशासन इन नन्हे बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करता है। इन बच्चियों द्वारा दी गई राशि को जिला कोरोना प्रभावित राहत कोष में जमा करा दिया गया है।