Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi

भरतपुर( 17 अप्रैल) भरतपुर शहर के कोड़ीयान मोहल्ला वार्ड नं 20 में वार्ड के सभी सफाईकर्मियों एंव कचरा ऑटो टिपर वाले का सम्मान मास्क, फूल माला ,साफा एंव शाल द्वारा स्थानीय पार्षद शिवानी दायमा के नेतृत्व में वार्ड के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंस बना कर किया गया ।

वार्ड के जमादार बबली गुर्जर एवं सभी सफाई कर्मियों के काम की सभी वार्डवासियों ने सराहना की और कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में भी रात दिन सफाई कार्य ,वार्ड की गलियों में नालियों में एवं डोर सेनेटाइजर किया।
सम्मान के समय सुरेश जी दवाई वाले, हरि खंडेलवाल,प्रताप भारद्वाज जी दाऊ दयाल जी गुप्ता,अशोक कुक्कू,अनिता खंडेलवाल फूल चंद शर्मा,शिवचरण वैद जी,भोला गुप्ता ,नवीन खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, आशा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।।