Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur Covid-19 Live: तिलक नगर से 3 किमी. क्षेत्र में एक्टिव सर्विलांस तथा 5 किमी. क्षेत्र में पेसिव सर्विलांस शुरू

- तिलक नगर से 3 किमी. क्षेत्र में एक्टिव सर्विलांस तथा 5 किमी. क्षेत्र में पेसिव सर्विलांस शुरू
- 310 टीमें करेंगी लगभग ढाई लाख लोगों की स्क्रीनिंग कार्य
Bharatpur Covid-19 Live: भरतपुर, 17 अपे्रल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर के तिलक नगर से 3 किमी. की परिधि में आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया मानते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रिय निगरानी एवं स्क्रीनिंग कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम नगर, अशोक विहार, गणेश नगर, श्रीनगर, स्वर्ण जयंती नगर, जवाहर नगर, कोठी रोज विला, विजय नगर, सारस चैराहा, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, पटपरा मौहल्ला, हरिजन बस्ती मथुरा गेट, बी-नारायण गेट, बडा मौहल्ला, गुलाल कुण्ड, खटीक मौहल्ला, मथुरा गेट, मोरी चार बाग, कसाई गली, बुद्ध की हाट, धाउपायसा, खिरनी घाट, किला क्षेत्र, पाई बाग, नमक कटरा, बासन गेट, सहयोग नगर, केशव नगर, अनिरूद्ध नगर, बजरंग नगर, कुम्हेर गेट हरिजन बस्ती, रणजीत नगर, नई मण्डी, एसपीएम नगर, गिर्राज काॅलोनी, यूआईटी काॅलोनी, केशव विहार और सूरजमल नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सेवर मालीपुरा, नगला टहरिया, जाट मडोली, नगला झीलरा, रामपुरा, नगला सेह और मलाह गांव में 310 टीमें लगाकर सक्रिय निगरानी एवं स्क्रीनिंग कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि करीब 45 हजार परिवारों की लगभग ढाई लाख आबादी का घर-घर जाकर एक्टिव सर्विलांस की जायेगी। 52 टीमें पहले ही यह कार्य शुरू कर चुकी हैं। एक रेपिड रेस्पाॅन्स टीम भी फील्ड में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि 5 किमी. परिधि के क्षेत्र को बफर जोन मानते हुए पेसिव सर्विलांस की जा रही है। नगर निगम के सभी 65 वार्ड और पंचायत समिति सेवर के 7 ग्रामीण क्षेत्र इसमें शामिल किये गये हैं।