डीग में क्रय विक्रय सहकारी समिति को मिली आज से गोण मंडी संचालन की अनुमति

Rate this post

Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi

डीग में क्रय विक्रय सहकारी समिति को मिली आज से गोण मंडी संचालन की अनुमति

डीग में क्रय विक्रय सहकारी समिति को मिली आज से गोण मंडी संचालन की अनुमति

डीग -(17 अप्रैल) डीग में उप खंड अधिकारी सुमन देवी ने क्रय विक्रय सहकारी समिति डीग को कस्बे में भरतपुर रोड चुंगी के पास 18 अप्रैल से गोण मंडी संचालित करने की स्वीकृति प्रदान किए हैं।

उप खंड अधिकारी सुमन देवी ने समिति के व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि क्रय विक्रय स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगे जो भी एक मीटर की दूरी पर मास्क पहन कर खड़े रहेंगे। वाहनों ओर व्यक्तियों के सनिताईजिंग की व्यवस्था होगी । हर आने वाले व्यक्ति की नियमित सूचना रजिस्टर करनी होगी ।


डीग से पदम जैन की रिपोर्ट