Last Updated on April 17, 2020 by Swati Brijwasi
कोविड-19 का बचाव ही लाॅकडाउन की पालना-भजनलाल जाटव

हलैना-भरतपुर(विष्णु मित्तल)
गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी का बचाव ही लाॅकडाउन की पालना तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है और धैर्य रख प्रशासन व लाॅकडाउन की पालना करे।
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से मानव जीवन पर संकट है,कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅकडाउन की पालना कर प्रशासन व पुलिस का साथ देकर घर के अन्दर ठहराव करे। उन्होने कहा कि कोविड-19 तथा लाॅकडाउन को मददेनजर रख निर्वाचन क्षेत्र वैर विधानसभा को विधायक कोष से 89 लाख की राशि तथा निजी आय सहित एक महिना का वेतन दिया और निजी आय से जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई।
उन्होने बताया कि वैर-भुसावर-बयाना प्रशासन सहित जिला स्तरीय प्रशासन से बार-बार कोविड-19 महामारी व लाॅकडाउन की जानकारी ले रहे है। वैर विधानसभा क्षेत्र की सीमा को सील करा दिया गया है,अब जयपुर नेशनल हाइवे-21 तथा धौलपुर मेघा हाइवे-45 पर से प्रशासन की बिना स्वीकृति के वाहन नही चलेगे और वैर,भुसावर,हलैना आदि जगह पर लाॅकडाउन की पालना हो रही