Last Updated on April 15, 2020 by Swati Brijwasi
राजस्थान गृह रक्षा राज्य मंत्री ने भरतपुर वासियों से की अपील

भरतपुर, 15 अप्रैल। गृह रक्षा एवं कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को भुसावर एवं पंचायत समिति वैर में कोरोना महामारी को लेकर ब्लॉक के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गृह रक्षा राज्य मंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के फैलाव पर चिंता व्यक्त करते हुये आमजन से कफ्र्यू , धारा 144 एवं लाॅकडाउन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस महामारी का सबसे बेहतर उपचार इससे बचाव ही है आप सभी से मेरी विनम्र अपील है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें। घरों में रहें, लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये स्वयं को , परिवार को एवं अन्य सभी को भी संक्रमण से बचायें।
पंचायत समिति सभागार वैर में कोरोना महामारी को लेकर हुई बैठक में एडिषनल एसपी सुरेष खींची, वैर उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा, वैर नगर पालिका अधिषाषी अधिकारी योगेष कुमार एवं विकास अधिकारी रामफल षर्मा उपस्थित थे।