Last Updated on April 15, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: बल्लभगढ़ (हरियाणा) से आये चार लोगों को भिजवाया क्वारेंटाइन,डाॅ. गर्ग ने जांच के दिये निर्देश

Bharatpur News: भरतपुर, 15 अप्रैल। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के इकरन गाँव में बल्लभगढ़ (हरियाणा) से पहुँचे चार लोगों को क्वारेंटाइन भिजवाने के निर्देश दिये वहीं सीमा सील होेने के बाद इन लोगों के इकरन गाँव पहुँचने के मामले में पुलिस अधीक्षक को जांच करने के आदेश भी जारी किये हैं।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि इकरन गाँव के लोगों से सूचना मिली कि बल्लभगढ़ (हरियाणा) से वकील पुत्र रज्जब, शाहरा पत्नि वकील, सागर पुत्र वकील, सनी पुत्र वकील गांव पहुँचे हैं जिस पर उपखण्डाधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिये कि तत्काल इन्हें क्वारेंटाइन भिजवाया जाये साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिये हैं कि सीमा सील होने के बाद किस रास्ते से ये लोग इकरन गांव पहुँचे जिसकी जांच कर सूचना भिजवायें।