Last Updated on April 14, 2020 by Swati Brijwasi
कोरोना राहत कोष के लिये सिमको प्रशासक ने सौंपा 5 लाख का चैक

भरतपुर, 14 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लाॅकडाउन के दौरान आभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये सिमको टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री की ओर से मुख्य प्रशासक जगवीर सिंह ने 5 लाख रूपये की राशि का चैक जिला स्तरीय कोरोना राहत कोष के लिए जिला कलक्टर नथमल डिडेल को सौंपा। इस दौरान मक्खन सिंह शेखावत भी मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने आमजन एवं भामाशाहों से अपील की है कि जिला स्तरीय कोरोना रिलीफ फंड में आवश्यक सहयोग राशि देकर इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें। सहयोग राशि सेक्रेटरी, यूआईटी भरतपुर के नाम आईसीआईआई बैंक खाता संख्या 685701701241 (आईएफएससी कोड- आईसीआईसी0006857) में ऑनलाइन जमा की जा सकती है।
सचिव, नगर विकास न्यास, भरतपुर के नाम एकाउंट पेई चेक के माध्यम से भी सहयोग राशि आईसीआईसीआई बैंक की नई मंडी शाखा में जमा करवाई जा सकती है। इस हेतु विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह (9414485241) एवं मास्टर आदित्येंद्र रा.उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह (9460268088) से सम्पर्क कर सकते हैं।