आरबीएम चिकित्सालय में शुरु होंगी लैप्रस्कोपिक सर्जरी,18 लाख रुपये की एनिस्थिसिया मशीन लगी

Rate this post

Last Updated on April 13, 2020 by Swati Brijwasi

Laparoscopic surgery to be started in RBM hospital, an anesthesia machine of Rs 18 lakhs installed

भरतपुर 13 अपै्रल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से आरबीएम चिकित्सालय में 18 लाख रुपये की लागत की एनिस्थिसिया मशीन आ चुकी है। इस मशीन के लगने के बाद चिकित्सालय में लैप्रस्कोपिक सर्जरी शुरु हो जायेगी।

डाॅ. गर्ग ने बताया कि एक भामाशाह  द्वारा सामाजिक उतरदायित्व (सीएसआर) के तहत आरबीएम चिकित्सालय को यह मशीन आ चुकी है। जिसे शीघ्र स्थापित किया जायेगा। चिकित्सालय में सेन्ट्रल आॅक्सीजन सप्लाई शुरु होते ही इस मशीन का उपयोग लैप्रस्कोपिक सर्जरी के लिए प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

जिससे मरीजों को लैप्रस्कोपिक सर्जरी के लिए जयपुर अथवा अन्य स्थानों के लिए रैफर नहीं करना पड़ेगा बल्कि सारे आॅपरेशन चिकित्सालय में ही हो सकेंगे।