Last Updated on April 12, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg news: भूखे गोवंश के लिए भामाशाहो ने डाला 40 मन चारा

डीग-(12 अप्रैल) डीग यहां रविवार को भामाशाहों द्वारा मां डेरा की रूध मैं भूखे गोवंश के लिए 40 मन चारा डाला गया।
डीग उपखंड की माडेरा रुंध में विचरण करने वाले हजारों की संख्या में गोवंश का रूंध की चार दिवारी हो जाने के बाद भूख से बुरा हाल हो रहा है ओर प्रति दिन कोई ना कोई गोवंश भूख से दम तोड़ रहा है जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सुमन देवी ओर तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ने इस भूखे गोवंश के लिये भामाशाहों के माध्यम से चारे की व्यवस्था करने का काम डीग तहसील में कार्यरत भूअभिलेख निरीक्षक विजय तमोलिया को सौंपा है।
तमोलिया ने बताया कि रविवार को डीग कस्बा निवासी अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट व गोवर्धन गोपाल द्वारा इसके लिए दी गई 5100 ,5100 रूपए कीसहायता राशि से 40 मन चारा गोवंश के लिए रुँध में पहुंचाया गया है।