Rajasthan: संपर्क पोर्टल पर झूठी शिकायते कर लोग करा रहे है प्रशासन की कवायद

Rate this post

Last Updated on April 11, 2020 by Swati Brijwasi

Rajasthan: संपर्क पोर्टल पर झूठी शिकायते कर लोग करा रहे है प्रशासन की कवायद

Rajasthan: People are conducting administration by making false complaints on the contact portal

फोटो डीग में शिकायत कर्ता के घर खाट पर सूखते मिले पर्याप्त गेहूं

डीग -(11 अप्रैल) विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा देशभर में किए गए लोक डाउन के चलते गरीब और दिहारी मजदूरों के सामने अपने परिवार जनों का पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है पर कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए सरकार व प्रशासन और भामाशाह पूरे जोश के साथ जुटे हुए हैं पर इसके बाद भी लो संपर्क पोर्टल पर घर में खाने का सामान नहीं होने की झूठी शिकायत देकर प्रशासनिक अधिकारियों की बेवजह भागदौड़ करा रहे है|

एसडीएम सुमन देवी के अनुसार डीग कस्बे के गोवर्धन गेट लोधा पाड़ा निवासी जगदीश सिंह ने संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर में खाद्य सामग्री ख़तम होचुकी है तथा उसके परिवार के 5 सदस्य पिछले 4 दिन से भूखे है।

जिस पर नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा को उसके घर जांच करने भेजा गया तो उसे घर खाट पर पर्याप्त गेहूं सूखते हुए मिले । जिस पर उसे भविष्य में झूठी शिकायत ना करने के लिए पावंद किया गया ।