CoronaRealHero: गरीब, मजदूर,जरूरत मंद के मददगार बने दिव्यांग जन

Rate this post

Last Updated on April 11, 2020 by Swati Brijwasi

CoronaRealHero: गरीब, मजदूर,जरूरत मंद के मददगार बने दिव्यांग जन

CoronaRealHero: गरीब, मजदूर,जरूरत मंद के मददगार बने दिव्यांग जन

भरतपुर ( 11 अप्रैल) देश में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉक डाउन में गरीबो को दो वक़्त की रोटी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है । वही राजस्थान के भरतपुर में दिव्यांग जन इस मुश्किल समय मे गरीब, मजदूरों के मददगार बन रहे है ।

दिव्यांग जन कल्याण समिति भरतपुर की सचिव शिल्पा अरोड़ा द्वारा सूखी राशन सामग्री के किट तैयार किये गये है। इस राशन सामग्री का वितरण दीन दुखी शोषित वंचित गरीब व्यक्तियो को किया जा रहा है जिसमे ,आटा,दाल,चावल,चीनी,तेल है।

समिति की सचिव शिल्पा अरोड़ा ने बताया कि हमारी एक छोटी सी कोशिश है कि इस वैश्विक महामारी मे कोई भूखा ना सोए। समिति की ओर से गरीब, मजदूर और जरूरत मंदो को हर सम्भव मदद की जा रही है हमारी सभी लोगो से अपील है कि लोक डाउन में घर मे रहे और बहुत ही जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले ।

उन्होंने बताया कि भोजन सामग्री वितरण के दौरान समिति अध्यक्ष हरगोविंद यादव. सपना, लवकुमार, चंचल आदि उपस्थित थे।