लुपिन के पुलिस को कराए सेनेटाइजर उपलब्ध

Rate this post

Last Updated on April 11, 2020 by Swati Brijwasi

लुपिन के पुलिस को कराए सेनेटाइजर उपलब्ध

लुपिन के पुलिस को कराए सेनेटाइजर उपलब्ध
लुपिन के पुलिस को कराए सेनेटाइजर उपलब्ध

हलैना भरतपुर(विष्णु मित्तल)
लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से कोविड-19 महामारी के बचाव तथा लाॅकफ़िल्मडाउन को मददेनजर रख जिला कलक्टर डाॅ.मोहनलाल यादव एवं एसपी अनिल कुमार के आग्रह पर लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कस्वा सूरोठ स्थित उप तहसीलदार कार्यालय,थाना एवं पुलिस चौकी पर कार्यरत अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों को सेनेटाइजर,मास्क एवं ग्लव्स उपलब्ध कराए।

जिसकी करौली,हिण्डोन,सूरोठ प्रशासन सहित आमजन ने लुपिन सराहना की और अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता को प्रशासन,पुलिस,मिडिया,चिकित्साकर्मी सहित जरूरतमन्द व गरीब परिवारों का मददगार बताया।

गुप्ता का लक्ष्य है कि भरतपुर संभाग के जिला करौली का कोई व्यक्ति लाॅकडाउन में भूखा नही रहे और कोरोना वायरस से मानव जीवन बचाया,जिसके लिए लुपिन द्वारा जरूरतमन्द व गरीब परिवार की मदद लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि हिण्डोन उपखण्ड के कस्वा सूरोठ स्थित पुलिस थाना व चौकी पर कार्यरत थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी तथा उप तहसीलदार कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए निःशुल्क सेनेटाइजर,मास्क,ग्लव्स उपलब्ध कराए,जिससे राजकीय कर्मचारी व अन्य समाजसेवी आदि का जीवन सुरक्षित रहे और कोविड-19 महामारी से मानव जीवन बचाने के लिए कार्य करते रहे।े

उन्होने बताया कि प्रशासन,पुलिस,मिडिया,चिकित्साकर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ता,आशा-सहयोगिनी आदि की सुरक्षा को लुपिन हरवक्त तैयार रहेगी। सूरोठ के थाना प्रभारी कैलाशचन्द वैरवा ने बताया कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा थाना पर सेनेटाइजर,मास्क,ग्लव्स उपलब्ध कराए है,जो थाना व चैेकी सहित कस्वा क्षेत्र में कार्य कर रहे पुलिकर्मियों को वितरण कर दिए

,लुपिन ने पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से बचाव की सोचा और मदद की,जिसकी पुलिस सराहना करती है। इस अवसर पर लुपिन के कर्मचारी शिवसिंह धाकड,विष्णु मित्तल,व्यापार महासभा के प्रदेश सचिव विनोद मित्तल,पुस्तक विक्रेता संघ भरतपुर संभाग के प्रचारमंत्री संजय गुप्ता हलैना,गोविन्द मित्तल आदि मौजूद रहे।