मां मधुर सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स जीतू चौहान का किया सम्मान

Rate this post

Last Updated on April 11, 2020 by Swati Brijwasi

मां मधुर सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स जीतू चौहान का किया सम्मान

मां मधुर सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स जीतू चौहान का किया सम्मान
मां मधुर सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वारियर्स जीतू चौहान का किया सम्मान

जहां एक ओर कोरोना का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ रहा है ऐसे में इस संकट कि घड़ी में कुछ लोग अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे है ऐसे ही संकट कि इस घड़ी में अपनी जान कि परवाह किए बिना कार्य कर रहे शहर के समाचार पत्र वितरक जीतू चौहान का मां मधुर सेवा संस्थान की ओर से सम्मान किया गया ।

संस्थान के सचिव वैभव उपमन ने बताया कि ये कोरोना वारियर्स इस विपदा की घड़ी में अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन कर रहे है ऐसे में इन के कार्यों की सराहना करनी चाहिए।

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश
उपमन ने समाचार पत्र वितरक जीतू का माला ,साफा , पटका से सम्मान करते हुए बिल का भुगतान किया तथा अग्रिम राशि देते हुए प्रोत्साहन राशि भी दी गई ।

जगदीश उपमन ने कहा कि ऐसे समय इन जैसे लोगों का उत्साह बढ़ाना अत्यन्त आवश्यक है ,इन्हीं लोगों की वजह से लोग विश्व भर कि खबरों से रूबरू होते है । अख़बार वितरक जीतू ने इस सम्मान पर सभी का आभार व्यक्त किया ।


इस अवसर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश उपमन , जितेंद्र शर्मा , स्वाति दीक्षित , राधा शर्मा , दीपक सैन आदि मौजूद थे ।