Last Updated on April 10, 2020 by Swati Brijwasi
Covid-19 india: भरतपुर के भामाशाह बढ-चढ़ कर निर्धनों, जरूरतमन्दों की कर रहे सहायता|

भरतपुर, 10 अप्रेल। भरतपुर जिला प्रशासन कोरोना प्रभावित राहत कोष के नोडल प्रभारी अधिकारी प्रेमसिंह कुन्तल ने बताया कि भरतपुर के भामाशाह बढ-चढ़ कर निर्धनों, जरूरतमन्दों के राशन व भोजन के लिए रिखव चन्द मित्तल व्याख्याता उच्चैन 5 हजार रुपये, महेश चन्द अग्रवाल (पूर्व शिक्षा अधिकारी) ई-55 रन्जीत नगर 11 हजार रुपये, सीता देवी ब्ध्व सुप्रीम स्पोर्ट भरतपुर 9 हजार 932 रुपये (एक माह की पेंशन), प्रधानाध्यापक एंव समस्त स्टाफ राबामावि बहनेरा सेवर 6 हजार 100 रुपये ़जिला प्रशासन राहत कोष में सहयोगार्थ राशि प्रदान की।
इसी प्रकार भरतपुर जिला हलवाई मजदूर सोसायटी 200 फूड पैकिट, जसवंत नगर मित्र मण्डली 101, सुभाष नगर विकास मंच 101, संजय नगर सेवा समिति 101, पूज्य सिंधी पंचायत समिति 161, सौरभ कुंतल सह संयोजक हनुमान रसोई एस.टी.सी. हाउसिंग बोर्ड द्वारा 201, श्री गिर्राज महाराज सेवा समिति यदुराज नगर 140, राधा स्वामी सत्संग 250, डाक विभाग 150, केयरवेल फाॅउन्डेसन 110, द्वारा भोजन पैकिट प्राप्त हुये। जिनका वितरण शहर में जगह-जगह जरूरतमंदों को करवाया गया।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर द्वारा 16 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटों का वितरण दिगम्बर सिंह सुपावस के आर्थिक सहयोग से किया गया।