Last Updated on April 9, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: एसडीएम ने होम क्वॉरेंटाइन व वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण कर जाना उनमें रह रहे लोगों का हाल

डीग (9 अप्रैल) ः डीग यहां उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने डीग उपखंड के सावई ,खेड़ा ब्राह्मण , कासोट में होम कोरोंटाइन में रह रहे लोगों की रेंडम जांच के दौरान उनके घर के बाहर चस्पा कोविड-19 सूचना डू नॉट विजिट सूचना को फाड़ देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों उक्त सूचना को पुनः चस्पा करने के निर्देश दिए ,तथा होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों के परिजनों को चश्पा सूचना से छेड़छाड़ नहीं करने की व संबंधित व्यक्ति को घर पर ही रहने की हिदायत दी ।
उपजिला कलेक्टर सुमन देवी ने खेड़ा ब्राहमण सांबई कासौट में चल रहे वैलनेस नेस सेंटरों का भी अवलोकन किया I
तथा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी अधिकारियों को दिए ।
इस दौरान उपजिला कलेक्टर ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा ।
उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने ने गाब खेड़ा ब्राहमण में मंदिर में लाड स्पीकर से हो रही आरती के दौरान भीड़-भाड़ होने पर हल्का पटवारी को मंदिर को बंद कराने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सी एम एच ओ हिमांशु पाराशर ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी पीईईओ ओम प्रकाश शर्मा व अन्य स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट