Last Updated on April 6, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: कृषि राज्य मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

भरतपुर, 06 अपे्रल। कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को पंचायत समिति बयाना में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस महामारी के संकट से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार उनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोये, उनके भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हैल्थ प्रोटोकाॅल का ध्यान रखें। उन्होंने कालाबाजारी, मुनाफाखोरी एवं जमाखोरी को रोकने, राशन वितरण, मास्क एवं सेनीटाइजर आमजन को वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अपील की है कि इस महामारी से बचाव के लिए आमजनघरों में रहें, संयम रखें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन एवं मेडिकल एडवाईजरी का पूर्ण रुप से पालन करें। उन्होंने क्षेत्र के भामाशाहों और दानदाताओं से अपील की है कि वे संकट की इस घडी में गरीब, असहाय परिवारों एवं श्रमिकों की मदद के लिए आगे आयें उन्हें यथा सम्भव खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया करायें।