Last Updated on April 6, 2020 by Swati Brijwasi
लुपिन ने वैर में कराए सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध

हलेना ,भरतपुर ( 06 अप्रैल ) लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से कोविड-19 के बचाव, कफ्र्यू तथा लाॅक डाउन को मददेनजर रख गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव एवं लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के आदेशानुसार कफ्र्यू क्षेत्र नगरपालिका वैर ,भुसावर,हलैना सीएचसी एवं पीएचसी,वैर-भुसावर उपखण्ड व तहसीलदार कार्यालय,पुलिस थाना वैर,हलैना,भुसावर,पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय सहित जगह-जगह अस्थाई चैक पोस्ट स्थल आदि पर 280 सेनेटाइजर,750 मास्क तथा दस्ताने वितरण किए।

प्रशासनिक अधिकारी,चिकित्साधिकारी, पुलिस,कोविड -19 के बचाव कार्य में लगे कर्मचारी आदि ने लुपिन की सराहना की। उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार वर्मा एवं वैर थाना प्रभारी ने बताया कि लुपिन के द्वारा कफ्र्यू क्षेत्र नगरपालिका सहित वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में सेनेटाइजर,मास्क,दस्ताने,जरूरतमन्द व गरीब परिवारो को राशन सामग्री बांटी गई।
हलेना से विष्णु मित्तल