Last Updated on April 2, 2020 by Swati Brijwasi

हलैना(भरतपुर) लुपिन फाउन्डेशन की ओर उपखण्ड भुसावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारौली के गांव खोहरा में अग्निकांड पीडित परिवारों को आर्थिक सहायत तथा राहत सामग्री वितरण की गई,जिसकी पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली एवं नारौली के सरपंच शिवराम सैनी सहित गांव के गणमान्य नागरिकांे ने लुपिन के ई.डी.सीताराम गुप्ता की सराहना की।
नारौली के सरपंच शिवराम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत नारौली के गांव खोहरा निवासी विशम्बर प्रजापत व रामस्वरूप प्रजापत पुत्रान के तीन घरों में आग लग गई,जिससें पीडित परिवारों का घरेलू सामान, नगदी,कपडा,बिस्तर,अनाज आदि जल कर स्वाहा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए अलवर जिला के कस्वा खेरलीगंज से दमकल बुलाई,जिसके सहयोग से ग्रामीणों ने करीब सवा दो घन्टा में आग पर काबू पाया। उन्होने बताया कि पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली ने लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता को पीडित परिवार की हालत से अवगत कराया। अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने पीडित परिवार को 5 हजार की नगदी एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराई। उन्होने बताया कि पीडित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने पर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली,ग्राम पंचायत नारौली के सरपंच शिवराम सैनी,रिटायर्ड सैनिक लक्ष्मणसिंह राजपूत सहित गांव के लोगों ने लुपिन की सराहना की।
—