Covid-19 Effect: पथैना में 306 साल में पहली बार धीरज बाबा मेला स्थागित

Rate this post

Last Updated on April 1, 2020 by Swati Brijwasi

Covid-19 Effect: पथैना में 306 साल में पहली बार धीरज बाबा मेला स्थागित

Covid-19 Effect: Dheeraj Baba Mela adjourned in Pathina for the first time in 306 years
Covid-19 Effect: Dheeraj Baba Mela adjourned in Pathina for the first time in 306 years

Covid-19 Effect: हलैना-भरतपुर ( 1 April) श्री धीरज बाबा मेला कमेटी तथा ग्राम पंचायत सहित सर्व समाज ने भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल के चाचा ठाकुर अतिरामसिंह के पुत्र ठाकुर सार्दुलसिंह के गांव पथैना में वर्ष 1714 से लग रहे श्री धीरज बाबा शोभायात्रा एवं कुश्ती दंगल मेला 306 साल में पहली बार कोरोना वायरस तथा लाॅक डाउन को मददेनजर स्थागित करने का निर्णय लिया।

ग्राम पंचायत पथैना के सरपंच स्नेह बृजेशसिंह ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने देश में मानव जीवन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाॅक डाउन एवं धारा 144 लागू कर रखी है,जिसकी पालना तथा कोरोना वायरस के बचाव के लिए ग्राम पंचायत,धीरज बाबा मेला कमेटी तथा सर्व समाज पथैना की ओर 11 अप्रेल 2020 से तीन दिवसीय श्री धीरज बाबा शोभायात्रा एवं कुश्ती दंगल मेला आयोजित होना था,

मेला के तहत धीरज बाबा शोभायात्रा,कुश्ती दंगल,भजन-जिकडी दंगल, नौंटकी,खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होते,जिसकी तैयारियां होने के बाद भी कोरोना वायरस के बचाव,लाॅक डाउन,धारा 144 को मददेनजर रख धीरज बाबा मेला स्थागित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मेला को स्थागित करने के बाद आमजन से 11 अप्रेल को धीरज बाबा का घर से पूजा-अर्चना करे और मानव जीवन को कोरोना वायरस से बचाव की ईश्वर तथा श्री धीरज बाबा से प्रार्थना कर लाॅक डाउन की पालना करे।