Last Updated on April 1, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur: तबलीगी जमात के लोगों को क्वारेंटाइन व आइसोलेशन में भेजने के जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

भरतपुर, 01 अप्रैल। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा है कि कामां, पहाडी, नगर एवं डीग क्षेत्र में बडी संख्या में तबलीगी जमात के लोगों के आने की जानकारी मिली है। उन्होंने सम्बंधित उपखण्ड अधिकारियों, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डीग, ब्लाॅक सीएमएचओ एवं पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिये कि अपने उपखण्ड में तबलीगी जमात में शामिल लोगों को कोई भी भवन चिन्हित कर क्वारेंटाईन/आईसोलेशन में रखने का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि इन लोगों का शीघ्र स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा इनको किसी भी प्रकार का पास दूसरी जगह जाने हेतु जारी नहीं किया जाये। उन्होंने इस प्रकार की जमात के सभी तरह की मूवमेंट पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिन ग्राम पंचायत सचिवों एवं सदस्यों ने तबलीगी जमात के बाहरी क्षेत्रों से आये इन लोगों के बारे में सूचना नहीं दी है उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।