Rajasthan: पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने CM गहलोत से किया आग्रह – सरकार गरीबों एवं किसानों के बिजली-पानी के बिल करे माफ

Rate this post

Last Updated on March 31, 2020 by Swati Brijwasi

Rajasthan: पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने CM गहलोत से किया आग्रह – सरकार गरीबों एवं किसानों के बिजली-पानी के बिल करे माफ

Rajasthan: Tourism Minister Vishvendra Singh urges CM Gehlot - government waives electricity and water bills of poor and farmers
Rajasthan: Tourism Minister Vishvendra Singh urges CM Gehlot – government waives electricity and water bills of poor and farmers

भरतपुर, 31 मार्च। पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे गरीबों एवं किसानों को इस मुश्किल वक्त में राहत देतेे हुए विद्युत एवं पानी के बिलों की राशि को माफ करें।
पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश खासकर भरतपुर जिले के किसान पहले ही ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से पीड़ित है। अब कोरोना वायरस की इस महामारी के कारण लाॅकडाउन से किसानांे और गरीब परिवारों के हालात और खराब हो गये है, जिसे देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री से किसानों और आयकर श्रेणी में नहीं आने वाले गरीब परिवारों के बिजली एवं पानी के बिल माफ करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से हुए खराबे के बकाया मुआवजे का भुगतान भी शीघ्र किया जाये।

जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने तत्परता और कुशलता से पलायन करने वाले गरीब मजदूर परिवारों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की है। यूपी-बिहार के रहने वाले ऐसे हजारों श्रमिकों को उनके भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले से सटी यूपी सीमा पर भी पहुंचाया गया।

पंच, सरपंच, पार्षद अपने क्षेत्र में किसी को भूखा न सोने दें

पर्यटन मंत्री ने मदद के लिए आगे आ रहे दानदाताओं और भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए अपील की है कि लोग इसी जज्बे को बनाये रखते हुए और अधिक आर्थिक सहयोग करें तथा यह भी ध्यान रखें कि उनके आस-पड़ौस में कोई भी परिवार भूखा न सोए। उन्होंने पंच, सरपंचों, पार्षदों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी मदद मुहैया करायें।