Last Updated on March 31, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
Bharatpur News: किराना स्टोर्स डोर टू डोर शुरू करें सामान की आपूर्ति: नथमल डिडेल जिला कलक्टर

Bharatpur News: भरतपुर, 31 मार्च। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शहर के चिन्हित किराना स्टोर्स एवं खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी द्वारा सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने मंगलवार को किराना स्टोर्स एवं खुदरा विके्रताओं की क्षेत्रवार सूची के साथ उन्हें निर्धारित दरों या उससे कम पर होम डिलीवरी के लिए पाबंद करने के आदेश जारी किये। उन्होनें निर्देश दिए कि सभी चिन्हित किराना स्टोर्स एवं खुदरा विके्रता अपने सामानों की घर-घर आपूर्ति प्रारम्भ करें। उन्होेंने कहा कि इन दुकानदारों के मोबाईल फोन एवं वाट्सअप पर उपभोक्ताओं की मांग आने पर सामान की उनके घर पर ही दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आपूर्ति करायी जायेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि किराना स्टोर्स द्वारा होम डिलीवरी के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की अधिकतम दरें तय कर दी गयीं हैं। कोई भी दुकानदार इससे अधिक दर उपभोक्ताओं से न वसूले।
इन अधिकृत किराना स्टोर्स से मंगवा सकते हैं होम डिलीवरी-
मथुरा गेट, कृष्णा नगर क्षेत्र के लिए – रामेश्वर दयाल एण्ड संस (9414376490), केएनजीडी मार्ट (8094777714), कूलवाल प्रोविजन स्टोर (9828472710), श्यामलाल जगदीश प्रसाद (6350262599, 9414209760)
गोपालगढ क्षेत्र के लिए- छोटेलाल गोपाल प्रसाद (9783038606, 8947828729)
चैबुर्जा, गंगा मंदिर क्षेत्र के लिए- प्रदीप जनरल स्टोर (9414023492)
जामा मस्जिद क्षेत्र के लिए- विश्म्भरदयाल सतीशचंद (9414877910), हरबक्स रेवतीलाल (9414042348, 9828400786)
लक्ष्मण मंदिर क्षेत्र के लिए- हरीबाबू प्रोविजन स्टोर (9461461960, 9785367544)
अटलबंध क्षेत्र के लिए- विशनलाल महेन्द्र कुमार (9414376336)
कोतवाली, कुम्हेर गेट क्षेत्र के लिए- श्रीजी किराना एण्ड पूजन भण्डार (डीगिया पंसारी) (9414715230, 9413585473), जमुना प्रसाद एंड कृष्ण मुरारी (95888554120), कपूरचंद सतीशचंद (9461003005)
वासन गेट क्षेत्र के लिए- राकेश फैंसी स्टोर (9414024063), महाशक्ति किराना स्टोर (9461695781)
रणजीत नगर क्षेत्र के लिए- फतेहपुरिया जनरल स्टोर (9413836173)
स्टेशन बजरिया क्षेत्र के लिए- बालकिशन भगवानदास (9983822150), पवन कुमार सोनू कुमार (7976803029), महावीर प्रसाद राकेश कुमार (8058325143)
अनाह गेट क्षेत्र के लिए- लक्खो संतोष कुमार (9413306239)
डीग रोड क्षेत्र के लिए- रामस्वरूप विजय कुमार (9414228268)
कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में किराना स्टोर द्वारा होम डिलीवरी की निर्धारित दरें-
सामग्री दर रूपये/प्रतिकिग्रा (अधिकतम)
आटा 30
चीनी 40
दाल मूंग धोवा 125
दाल मूंग छिलका 115
दाल उडद धोवा 110
दाल उडद काली 105
दाल चना 65
दाल मसूर लाल 80
दाल मसूर काली 70
दाल अरहर 100
चावल बासमती 60
चावल परमल 40
सरसों तेल (इंजन) 110
अन्य पैक्ड वस्तु अधिकतम खुदरा मूल्य पर या उससे कम