Last Updated on March 30, 2020 by Swati Brijwasi
Rajasthan News: होमगार्ड विभाग ने जरुरतमंद लोगों को किया निःशुल्क भोजन वितरण प्रारम्भ

Rajasthan News: जयपुर, 30 मार्च। कोरोना संक्रमण वैश्विक आपदा के दौरान होमगार्ड विभाग द्वारा भूखे व निर्धन व्यक्तियों तथा प्रवासी मजदूरों के लिये सोमवार से निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है।
महानिदेशक, होमगार्ड श्री राजीव दासोत ने बताया कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर कि ‘‘कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोये‘‘ के अनुसरण में इंडियन ऑयल कॉरपरेशन के सहयोग से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से भोजन वितरण का कार्य जयपुर होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इसी स्थान पर इसी समय निःशुल्क भोजन के पैकेट व मिनरल वाटर की एक बोतल प्रति व्यक्ति वितरित की जायेगी। श्री दासोत ने बताया कि आज हुये भोजन वितरण में बड़ी संख्या में बिहार, झारखण्ड तथा उत्तर प्रदेश से आये प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया गया तथा इनको यह संदेश भी दिया गया कि वे यहीं पर रहें।
श्री दासोत ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नही मरने दिया जायेगा चाहे वह किसी भी प्रान्त का हो। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय विकलांग तथा निर्धन व्यक्तियों को भी भोजन वितरण किया गया। इस भोजन वितरण कार्य की प्रशासनिक व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व जयपुर होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के कमाण्डेन्ट श्री बिजेन्द्र सिंह को सौंपा गया है।