Last Updated on March 30, 2020 by Swati Brijwasi
Rajasthan News:सीएम रिलीफ फण्ड ’कोविड-19 राहत कोष’ में एक करोड़ का चैक भेंट फण्ड में अब तक कुल 35 करोड़ 48 लाख जमा

Rajasthan News: जयपुर, 30 मार्च। सीएम रिलीफ फण्ड ’कोविड-19 राहत कोष’ में सोमवार को राधास्वामी सत्संग व्यास के जोनल सैक्रेट्री श्री गुरमिन्दर सिंह ने एक करोड़ रूपये का चैक भेंट किया।
श्री सिंह ने यह चैक मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री कुलदीप रांका को मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट किया। इस अवसर पर राधास्वामी सत्संग व्यास के प्रदेश समन्वयक श्री ठाकुर दास भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 राहत कोष में सोमवार शाम तक 35 करोड़ 48 लाख रूपये की राशि एकत्र हुई, इसमें ऑनलाइन जमा राशि के साथ-साथ मुख्यमंत्री को दिए गये चैक एवं डीडी के माध्यम से जमा राशि भी शामिल है।