Last Updated on March 30, 2020 by Swati Brijwasi
Rajasthan Lockdown Live: सीमाओं को किया सील,बिना अनुमति दोपहिया वाहनों के संचालन पर कार्यवाही शुरू

डीग (30 मार्च) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लॉक डाउन के दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के दिशा निर्देशों की अनुपालना में पुलिस ने अलवर जिले से लगी जिले की सीमा को डीग – अलवर मार्ग को जालुकी पर तथा नगर -खेड़ली मार्ग पर पुलिस जाप्ता लगा कर सील कर दिया है पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने लॉक डाउन के दोरान दुपहिया वाहनों के संचालन पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के निर्देश प्रदान किये
इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक जैफ स्वय आर एस सी पुलिस टीम के साथ जैसे ही शहर के सडक मार्गो पर निकले । मोटरसाइकिल चालकों में भगदड़ मच गई । उन्होंने ने कामां रोड़ पहुच कर आर ए सी की टीम के साथ वेवजह मोटरसाइकिलों पर निकले लोगो को पकड़ना शुरू कर दिया पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर एम बी एक्ट के अन्तगर्त कार्यवाही शुरू करदी । जिसके के
बाद डीग में मोटरसाइकिलो का आवागमन लगभग बन्द हो गया
पुलिस उपाधीक्षक जैफ ने कहा है कि लोग बिना आवश्यकता ओर विना अनुमति लिए वाहनों को लेकर ना निकले ,
जिला प्रशासन ने दोपहिया वाहनों के संचालन पर लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि सड़क पर दो पहिया वाहन वही चलेंगे जिनके पास उप जिला प्रशासन परमिशन होगी ।