Last Updated on March 28, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News in Hindi: जरूरत मंद लोगो को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह आ रहे है आगे

Deeg News in Hindi: डीग -28 मार्च कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिऐ सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक देश में लॉक डाउन किए जाने के कारण दिहाड़ी मजदूर , रिक्शा,टेंपो चालक , गरीब ओर बेरोजगार लोगो के सामने अपने परिवार का पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। उप जिला कलेक्टर सुमन देवी के आव्हान पर उपखंड के समाजसेवी भामाशाहो द्वारा इसे लोगो की सहायता के लिए उप जिला प्रशासन को नगद सहायता राशि ओर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

शनिवार को 21000 रुपए की खाद्य सामग्री शिव सिंह देवेंद्र सिंह पूछरी , गौरव सोनी साढ़े 4 कुंतल आटा और डेढ़ पीपा तेल, कवि चन्द्रभान चन्द्र11 हजार रूपए, तथा,अशोक मित्तल , प्रीति नरेश ,नवीन तमोलिया,योगेश ठेकेदार, अनिल खोह वाले ,निरंजन टकसालिया,किरण कान्वेंट स्कूल ,शुभम फिलिंग स्टेशन ,सोहनलाल , ,शिव सिंह देवेंद्र सिंह पूछरी , धीरज कुमार ,द्वारा आटा दाल तेल मसाले सहित अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
यह सामग्री उप जिला कलेक्टर निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट