Bharatpur जिले में मेडिकल एवं किराना की होगी होम डिलीवरी,जारी हुए नाम और फोन नंबर देखे लिस्ट |

Rate this post

Last Updated on March 27, 2020 by Swati Brijwasi

Bharatpur जिले में मेडिकल एवं किराना की होगी होम डिलीवरी,सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश|

भरतपुर 27 मार्च। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की अवधि के दौरान आमजन को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जारी राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की प्रभावी पालना में मेडिकल एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए जिले में किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है। किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की दुकानों के दूरभाष नंबर आसपास की कॉलोनियों में प्रचारित-प्रसारित करवाये जा रहे हैं जिससे ग्राहक आसानी से होम डिलीवरी मंगवा सकें।

जिला कलक्टर ने बताया कि फल-सब्जी की दुकानें निर्धारित किये गये चार स्थानों पर ही प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक खुलें। किराने की दुकानें भी इसी समय में खुलें। किराने की दुकानों पर आने वाले व्यक्ति किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं करें और पैदल या साइकिल से ही आयें।

ग्राहकों के बीच उचित दूरी रहे

जिला कलक्टर ने बताया कि किराने, आवश्यक वस्तुएं एवं दवाइयों की दुकानों पर ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखी जाये। इस दौरान 5 से ज्यादा व्यक्ति एक जगह इकठ्ठा नहीं हों।

सामग्री का वितरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी का किया गठन

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में आमजन को सामग्री वितरण के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी द्वारा प्रतिदिन किराना व्यवसाय, होम डिलीवरी करने वाले व्यवसायिक एवं उपभोक्ता भंडार को आने वाली समस्याओं का निराकरण एवं मॉनिटरिंग करेगी। कमेटी उपभोक्ता भंडार की मोबाईल वैन शॉप की संख्या, रूट चार्ट का निर्धारण करने सहित आवश्यकता अनुसार वाहनों का अधिग्रहण भी करेगी।

उपखण्डवार ये केमिस्ट कर सकेंगे होम डिलीवरी

मेडिकल दुकान का नाम दुकान मालिक का नाम पता मोबाईल नम्बर

बयाना
करतार मेडिकोज करतार सिंह चावला 9414891745
चामुण्डा मेडिकोज विवेक अग्रवाल आनन्द बिहार काॅलोनी 9414791745
राजस्थान मेडिकल स्टोर ओमप्रकाश गुप्ता रानी बाग 9414806096
जैन मेडिकल स्टोर तरूण जैन स्टेशन रोड, बजरिया 9468680323
कृष्णा मेडिकल स्टोर गिरीश सिंघल स्टेशन रोड, बयाना 9414667459


सीकरी
स्टार मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर इरफान खान भगत सिंह सर्किल के पास 9772360101
तरूण मेडिकल हाॅल राजेश मदान सीएचसी के पास 9828362211
श्री कृष्णा मेडिकोज धनपत पुरानी अनाज मण्डी के पास 9828717991

नगर
शर्मा मेडिकल स्टोर दीनदयाल शर्मा सरकारी अस्पताल के पास 9928457873
सिंघल मेडिकल स्टोर अमित कुमार नगरपालिका के पास 9829450129
राजेश मेडिकोज राजेश कुमार सिटी स्कूल के पास 9828472900

जुरहरा
दिव्या मेडिकल स्टोर केशवदेव शर्मा बस स्टेण्ड 8440843984
तुषार मेडिकल स्टोर संजय कुमार मेन बाजार 9649400782
शिवानी मेडिकल स्टोर प्रियांशु मेन बाजार 9024047890
रश्मि मेडिकल स्टोर सचिन अग्रवाल बस स्टेण्ड 9414942709

कामां
लवली मेडिकल स्टोर हरप्रसाद नाटाणी रामजी गेट 941455409
जय अम्बे मेडिकल राजेश अग्रवाल नगरपालिका के पास 9461693627
वर्धमान मेडिकल प्रमोद कुमार जैन बस स्टेण्ड के पास 9982326312
शिव शक्ति मेडिकल गोपेश खण्डेलवाल बाईपास चैराहा 9829158503
सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर सिद्धार्थ खण्डेलवाल नाला बाजार 9413830804

उच्चैन
सिंघल मेडिकल राजकुमार सिंघल मेन बाजार 9829480716

वैर
गोमती मेडिकल स्टोर भूपेन्द्र गर्ग अस्पताल के पास 9413307135
गोयल मेडिकल तरूण कुमार गोयल 9414745593

रूदावल
डालचंद मेडिकल स्टोर डालचंद गुप्ता हाॅस्पीटल रोड के सामने 9983548710

डीग
एस गांधी मेडिकल स्टोर लोकेश गांधी लक्ष्मण मंदिर 9460012823

भरतपुर
जेके मेडिकल मनोज अग्रवाल अरोडा हाॅस्पीटल के सामने 9414877677
अल्का मेडिकोज नरेन्द्र गुप्ता जनाना अस्पताल 9413007373
9649225226
डिस्काउंट मेडिकल राकेश गुप्ता बी-193 जवाहर नगर चैराहा 9414208308
ऐरोन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर विष्णु ऐरोन स्टेशन रोड, नई मण्डी 9414376718
एकम फार्मेसी पवन खत्री अरोडा हाॅस्पीटल के पास 9983207700
अपोलो मेडिकल प्रोविजन मनीष खटाना हीरादास बस स्टेण्ड 9636535340