Last Updated on March 27, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: महिलाओं ने गणगौर का त्योहार मनाया कोरोना की महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना की|

डीग – 27 मार्च :- कोरोना वायरस महामारी के विश्व व्यापी प्रकोप ओर देश व्यापी लाक डाउन के बीच शुक्रवार को डीग उपखण्ड के लगभग सभी घरों में महिलाओं द्वारा गणगौर का त्योहार मनाया गया । महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा से मिट्टी से गणगौर भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमाएं वना कर हल्दी रोरी चावल और घर पर बनाएं गए गुनाओ से विधिवत पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र ओर घर में सुख शांति के साथ वैश्विक स्तर पर फैल रही कोरोना की महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना की |
हर बर्ष गणगौर पर्व के अवसर पर सांय जल महलों के सिंह पोल गेट के सामने लघु मेला लगता था जिसमें कस्बे की महिलाएं अपने बच्चो के साथ बड़े चाव से पुजी गई गणगौर माता की मिट्टी की प्रतिमाओं को गोपाल सागर सिराने के लिए जाती थी जहा सिंह पोल पर लगे मेले में महिलाएं ओर बच्चे चाट पकौड़ी गोल गप्पे ओर आइस्क्रीम का लुफ्त उठाते थे तथा छोटे छोटे बच्चे वहा खिलौने खरीदने के लिए अपने माता पिता से आग्रह करते ओर उनकी मांग पूरी न करने पर अपनी मांग मनवाने के लिए रोते मचलते देखे जाते थे ।
लेकिन लाक डाउन के चलते इस बार आज सिंह पोल गेट सहित समूचे कस्बे के बाजारों ओर गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है ओर लोग इस बार गणगौर पर्व अपने अपने घरों में ही मनाने को मजबूर है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट