Last Updated on March 22, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg news: जनता कर्फ्यू को मिला जनता का पूर्ण समर्थन|

कोराना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए राष्ट्र व्यापी जनता कर्फ्यू के समर्थन रविवार को आज डीग उपखंड के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। आवश्यक सामग्री की दुकानों के साथ साथ सभी मेडिकल की दुकानें भी पूरी तरह बंद रही।
कानून ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से एस डी एम सुमन देवी के नेतृत्व में थाना प्रभारी गणपत राम के साथ पुलिस के जवान कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में गश्त करते रहे।
सुबह से ही अधिकांश लोग अपने अपने घरों में भीतर ही रविवार की छुट्टी का लुफ्त टीवी के समक्ष वैठ कर कोराना से संबंधित समाचार सुनने ओर फिल्में या पसंदीदा टीवी चैनल देखने विताते रहे । पूरे दिन इक्का दुक्का लोगो को छोड़ कर लगभग पूरे दिन कस्बे के बाजारों और सड़क मार्गो पर सन्नाटा पसरा रहा।
लोगो ने पूरी निष्ठा ओर सजगता से अपने प्रधानमंत्री के एक दिन के जनता कर्फ्यू के आव्हान का शत प्रतिशत स्वेच्छा से पालन कर जता दिया कि कोरोनों की इस विश्व व्यापी लड़ाई में वे मानवता के साथ पूरी जिम्मेदारी से साथ है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट