Last Updated on March 18, 2020 by Swati Brijwasi
कोरोना के चलते डीग केविश्व प्रसिद्ध जल महलों को देशी विदेशी पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक के लिए किया बंद

डीग -18 मार्च कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से डीग स्थित विश्व प्रसिद्ध जल महलों के भवनों ओर संग्रहालय को फिलहाल 31 मार्च तक के लिए सभी देशी विदेशी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बंद कर दिया गया है|
डीग जल महलों के पुरातत्व सर्वेक्षण सहायक कार्यलय में लिपिक राधा वल्लभ शर्मा के अनुसार सांस्कृतिक मंत्रालय ओर महा निदेशक भारतीय पुरातत्व संरक्षण द्वारा कोरोनो फैलने के खतरे को देखते हुए देश की सभी ऐतिहासिक ओर संरक्षित धरोहरों को सभी देशी – विदेशी पर्यटकों व स्थानीय लोगों की भीड़भाड़ के मद्देनजर फिलहाल 17 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद कर दिया गया है ,

उन्होंने कहा है भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के अत्यधिक फैलने की सम्भावना रहती है , जल महल परिसर में तैनात कर्मचारियों ने बताया सरकार के आदेशों की अनुपालना में जल महल में लोगों के भृमण पर भी फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है , जिसके चलते यहाँ आने वालों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा अंदर जाने से रोका जा रहा है ।