Last Updated on March 17, 2020 by Swati Brijwasi

भरतपुर, 17 मार्च। जिला प्रशासन के निर्देश पर आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन को कोरोनावायरस एवं मौसमी बीमारियों से बचाव तथा रोकथाम के लिए औषधीय काढा निशुल्क पिलाया गया। लक्ष्मण मंदिर चैक भरतपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली ने शिविर का शुभारम्भ किया। जिसमें आयुर्वेद के सहायक निदेशक डाॅ संजीव तिवारी एवं डाॅ चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा 4300 से अधिक लोगों को निशुल्क काढा पिलाया गया।
पाईबाग गुरूद्वारा में आयकर अधिकारी भूरीसिंह एवं हंसराज सिंघल तथा आयकर निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया। जिसमें 700 से अधिक लोगों को निशुल्क काढा पिलाया गया। शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नीमदा गेट पर एक हजार से अधिक लोगों को काढा पिलाया गया।
आयुर्वेद उपनिदेशक डाॅ निरंजन सिंह ने बताया कि बुधवार को गणेश मंदिर अटलबंन्ध दरवाजा पर सुबह 7 बजे से 11 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक निशुल्क काढा पिलाया जायेगा।