Rajasthan Coronavirus news: कोरोना वायरस के सक्रंमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये निर्देश

Rate this post

Last Updated on March 14, 2020 by Swati Brijwasi

Rajasthan Coronavirus news: कोरोना वायरस के सक्रंमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये निर्देश

Rajasthan Coronavirus news:जयपुर ,14 मार्च। राज्य सरकार द्वारा  जारी आदेशानुसार कोरोना वायरस ( COVID -90 )के सक्रंमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त राजकीय एवं मान्यता  प्राप्त निजी शैक्षणिक संस्थान (विद्यालय, महाविद्यालय ,मदरसे आदि ) कोचिंग संस्थान,जिम ,सिनेमाघर एवं थियेटर आदि 30 मार्च, 2020 तक बदं रहेंगे । 


 अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस(COVID -90 )संक्रमण को  ’ पेनडेमिक’ घोषित कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयाें में चल रही बोर्ड परीक्षाएें एवं महाविद्यालयों में चल रही वार्षिक परीक्षाऎं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जायेगी । मेडिकल ,फार्मेंसी ,नर्सिंग कॉलेज तथा जिन विद्यालयोें एवं महाविद्यालयों में परीक्षाआें का आयोजन किया जाना है, उन संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस(COVID -90)से रोकथाम के संबंध मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा -निर्देशो की पालना सख्ती से सुनिश्चित की जाऎ। उन्होनें कहा कि मेडिकल ,फार्मेंसी ,नसिर्ंग कॉलेजों पर उक्त रोक लागु नही होगी ।