Last Updated on March 14, 2020 by Swati Brijwasi

डीग – 14 मार्च :- महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक परीक्षाएं कस्बे के मास्टर आदित्येन्द्र जी राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को निर्विघ्न आरंभ हो गयीं ।
बृज विवि. के परीक्षा कार्यक्रम अनुसार तीनों पारियों में परीक्षाओं का संचालन होगा । महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह ने बताया कि बृज यूनिवर्सिटी द्वारा महाविद्यालय डीग में कुल 1451 परीक्षार्थियों को अलॉट किया गया है । जिनकी परीक्षा यहाँ आयोजित हो रही है । प्राचार्य ने बताया कि स्नातक तृतीय वर्ष की राजनीति विज्ञान की परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 7 से 10 बजे तक द्वितीय पारी में प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 तथा तृतीय पारी में द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं तीसरी पारी में दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित की जायेंगी ।
प्रथम दिवस को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए स्थानीय कॉलेज के अलावा कस्बे में स्थित श्री बाँके बिहारी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में अतिरिक्त परिक्षा केन्द्र बनाया गया जिसे लेकर परीक्षार्थियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी ततपश्चात परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई । विवि. की प्रथम दिवस की प्रथम पारी में हुई परीक्षा में 1451 में से कुल 1430 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।