Bharatpur Panchayat Chunav 2020: चतुर्थ चरण में 1 लाख 29 हजार मतदाता करेंगे मतदान

Rate this post

Last Updated on March 14, 2020 by Swati Brijwasi

Bharatpur Panchayat Chunav 2020: 1 lakh 29 thousand voters will vote in fourth phase

Bharatpur Panchayat Chunav 2020 : भरतपुर, 14 मार्च। पंचायत राज आम चुनाव-2020 के चतुर्थ चरण में 1 लाख 29 हजार 670 मतदाता मतदान करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि प्रथम चरण में 1 लाख 29 हजार 670 मतदाता मतदान करेंगे जिनमें 69 हजार 457 पुरूष मतदाता एवं 60 हजार 213 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों में 55 हजार 113 मतदाता हैं जिनमें 29 हजार 635 पुरूष मतदाता एवं 25 हजार 478 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति नगर की 24 ग्राम पंचायतों में 74 हजार 557 मतदाताओं में से 39 हजार 822 पुरूष मतदाता एवं 34 हजार 735 महिला मतदाता मतदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण के दौरान पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों के 58 मतदान केन्द्रों पर एवं पंचायत समिति नगर की 24 ग्राम पंचायतों के 77 मतदान केन्द्रों पर 15 मार्च को प्रात 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा। इसके पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को उप सरपंच पद का निर्वाचन किया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत गंगावक में सरपंच एवं पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।