Last Updated on March 14, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur news: जिले के समस्त विद्यालय , छात्रावास एवं कोचिंग संस्थाऐं 30 मार्च तक रहेंगी बन्द

भरतपुर, 14 मार्च। राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये राज्य के संमस्त राजकीय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों, मदरसों , समस्त प्रकार शिक्षण संस्थाओं एवं छात्रावासों को 30 मार्च तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया ।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित किये जाने तथा केन्द्र सरकार की एडवाईजरी के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जिले में स्थित सीबीएससी , आरबीएससी एवं अन्य बोर्डों से संबद्व समस्त राजकीय , गैर सरकारी , मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय , देवनारायण छात्रावास ,मदरसे ,कोचिंग संस्थान एवं समस्त प्रकार की शिक्षण संस्थाऐं एवं छात्रावास 30 मार्च तक बन्द रखने के आदेश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कक्षा 5 एवं 8 के स्थानीय बोर्ड परीक्षाऐं एवं कक्षा 10 एवं 12 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यथावत संचालित रहेंगी तथा गैर सरकारी विद्यालयों की बोर्ड के अलावा अन्य समस्त परीक्षाऐं भी 30 मार्च के पश्चात संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में संस्थानों के संस्थाप्रधान एवं समस्त स्टाफ आवश्यक एतिहात बरतते हुये उपस्थित रहकर अपने निर्धारित कार्य संपादित करेंगे। इन आदेशो की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।